प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई ने की बड़ी घोषणा, एग्जाम के लिए करना होगा …

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2022 (CBSE Board Exams 2022) के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है और बताया है कि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए शामिल होने वाले प्राइवेट कैंडिडेट्स (Private Candidates) गुरुवार यानी 2 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीबीएसई (CBSE) इन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.

ये स्टूडेंट दे सकते हैं एग्जाम (Who will Participate in Exam)

सीबीएसई (CBSE) के निर्देशों के मुताबिक 2021 में फेल हुए छात्रों के साथ-साथ पास होने वाले स्टूडेंट्स भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जो किसी एक या एक से अधिक विषयों में अपने नंबर में सुधार करना चाहते हैं. सीबीएसई ने कहा है कि इन श्रेणियों के छात्रों के लिए परीक्षा केवल टर्म 2 के पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी.

स्टूडेंट्स को दिया जाएगा फ्रेश रोल नंबर (CBSE Exam Roll Number)

बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले सभी प्राइवेट स्टूडेंट्स को नया रोल नंबर दिया जाएगा. सीबीएसई ने कहा कि परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स को नए रोल नंबर आवंटित किए जाएंगे. किसी भी स्थिति में उम्मीदवारों को पिछले साल के रोल के साथ परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि (CBSE Exam Last Day Registration)

प्राइवेट स्टूडेंट्स (Private Students) के लिए सीबीएसई परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 है. स्टूडेंट्स 30 दिसंबर तक प्रति उम्मीदवार 2000 रुपये की विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

चल रही हैं सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाएं (CBSE 10th, 12th Exam Date)

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा (CBSE Class 10th and 12th Term 1 Board Exam) पहले से चल रही है. 10वीं क्लास की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं, जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 16 नवंबर से (CBSE Class 10 And 12 Term-1 Exam) शुरू हुई थीं. 10वीं क्लास के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक चलेंगी, जबकि 12वीं क्लास के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं एक दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेंगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 30 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच आयोजित करानी होगी.

error: Content is protected !!