राजनांदगांव। शिक्षा एवं संस्कार के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त शाला जेएलएम गायत्री विद्यापीठ केशर नगर में सीबीएसई बोर्ड सत्र 2024-25 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कक्षा 12वीं में कॉमर्स विभाग से भावेश जैन पिता प्रदीप जैन, माता पुष्पा जैन 93.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अनुशी श्रीवास्तव पिता अनूप श्रीवास्तव, माता प्रीति श्रीवास्तव 88.40 प्रतिशत द्वितीय, मनन पारख पिता मनीश पारख, माता माया पारख 87.60 प्रति. अंक लेकर के साथ तृतीय स्थान पर रही। बायोलॉजी विभाग में रिषिका गोलछा पिता मलय गोलछा, माता वंदना गोलछा 92.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, आर्यन देवांगन पिता भागवत प्रसाद देवांगन, माता दीप्ति देवांगन 91.00 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, प्रेमदीप रजक पिता कुंजलाल रजक, माता रागिनी रजक 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। मैथ्स विभाग में प्रतीक साहू पिता दिलीप कुमार साहू, माता दीप्ति साहू 90 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, आदित्य कुमार साहू पिता सुदन साहू, माता दुमेश्वरी साहू 89 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, पीयूष कुमार साहू पिता डाकवरलाल साहू, माता सुनीता साहू 87.80 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। शाला में कक्षा 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा।
कक्षा 10वीं में उत्कर्ष साहू पिता शत्रुघन साहू माता दिनेश्वरी शत्रुघन साहू ने 90.60 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अविरल अग्रहरि पिता प्रवीण अग्रहरि माता श्रीमती प्रतीमा अग्रहरि ने 90 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान व मनाली देवांगन पिता भुनेश्वर कुमार देवांगन माता वनीता देवांगन ने 88 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में शाला का कुल परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन शाला की प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर समेत सभी शिक्षकगणों ने बधाई दी।


