सीसीआई ने एलटी फूड्स लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

नई दिल्ली.भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत एसएएलआईसी इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन द्वारा एलटी फूड्स लिमिटेड की कुछ इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। SALIC International Investment Corporation (SIIC) सऊदी अरब के रियाद में स्थित एक असूचीबद्ध सीमित देयता कंपनी है।
यह पूरी तरह से सऊदी कृषि और पशुधन निवेश कंपनी (SALIC) के स्वामित्व और नियंत्रण में है।
SALIC सऊदी अरब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि और खाद्य वस्तुओं के व्यापार के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाली विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में होल्डिंग वाली एक निवेश कंपनी है। SALIC का कृषि-व्यवसाय खेती और खरीद के साथ-साथ सऊदी अरब साम्राज्य में वस्तुओं के आयात पर केंद्रित है।
एलटी फूड्स लिमिटेड (एलटी फूड्स) एक 70 वर्षीय उपभोक्ता खाद्य कंपनी है जो दुनिया भर में विशेष चावल आधारित खाद्य पदार्थों के कारोबार में लगी हुई है।
एलटी फूड्स की सहायक कंपनी दावत फूड्स लिमिटेड (डीएफएल) है। भारत में एलटी फूड्स और डीएफएल के कारोबार में बासमती और दावत जैसे अन्य क्षेत्रीय ब्रांड जैसे हेरिटेज, देवाया, शेफ सीक्रेट्स, रोज़ाना आदि जैसे अन्य क्षेत्रीय ब्रांड शामिल हैं, जो मूल्य से लेकर प्रीमियम तक विविध ग्राहक पोर्टफोलियो को पूरा करते हैं। उपभोक्ता।

error: Content is protected !!