जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा,हुए बहुरंगी कार्यक्रम
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की इस संस्कारधानी सहित जिले भर में कल देश के 74वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। इस अवसर पर प्रातः स्थान-स्थान पर बहुरंगी कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ राष्ट्रीय पताका फहराया गया। जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह महंत राजा सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में हुआ। म्यूनिसिपल स्कूल ग्राऊंड के इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत के हाथों ध्वज वंदन होने उनके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन करने व आकर्षक परेड होने के तथा विभागों की योजनाएं आधारित झांकिया निकाली गईं। कलेक्टोरेट,जिला न्यायालय, एसपी ऑफिस, थानों,तहसील कार्यालय,नगर-निगम सहित जिले के तमाम शासकीय भवनों,अर्द्धशासकीय व निजि विद्यालयों-महाविद्यालयों में भी शान से तिरंगा लहराने व विविध,बौद्धिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के समाचार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर बौद्ध सेवा समिति ने शहर में 500 किताबें निःशुल्क बांटी। हिन्दु युवा मंच ने विवेकानंद चौक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू के हाथों तिरंगा फहराकर संविधान निर्माण में बाबा साहेब अम्बेडकर के योगदान को याद किया। रिपब्लिक डे के अवसर पर शहर कांग्रेस ने बाइक रैली निकाली।समाजवादी पार्टी ने विवेकानंद नगर में राष्ट्रध्वज फहराया। राजनांदगांव तहसील साहू संघ ने चौखड़िया पारा स्थित साहू सदन में मां कर्मा की पूजा करने के साथ राष्ट्र पताका फहराया। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली वार्ड क्रं 35 व 36 में पार्षद भागचंद साहू ने तिरंगा फहराया। नगर-निगम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने परचम कुसाई की। शहीद स्मारकों में भी राष्ट्रपताका फहराकर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गये। गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।