केंद्र ने छत्तीसगढ़ को निर्धारित मात्रा का आधा भी खाद नहीं दिया : मरकाम

रायपुर। उर्वरक की कीम को लेकर राज्य में राजनीति गरमाने लगी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार राज्य के किसानों की आवश्यकता के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं कर रही। वहीं, राज्य के भाजपाई किसानों का हित देखने की बजाए मोदी सरकार का बचाव करने में लगे हैं।

मरकाम ने कहा कि इस संकट के लिए मोदी सरकार का छत्तीसगढ़ विरोधी रवैय्या जिम्मेदार है। छत्तीसगढ़ के अधिसंख्यक किसान सिर्फ धान की खेती करते है यहां पर उर्वरक की कमी होने पर किसानों परेशानी में है जबकि जिन राज्यो में किसान बहुफसली खेती करते है उनके खरीफ के खाद में कटौती की भरपाई बाद में हो सकती है लेकिन मोदी सरकार ने राजनैतिक कारणों से उन राज्यो की आपूर्ति नहीं रोका लेकिन छत्तीसगढ़ की आपूर्ति कम कर दिया।

राज्य सरकार को ब्लैक मार्केटिंग रोक पाने में असफल : कौशि‍क

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशि‍क ने खाद संकट के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता में जब से कांग्रेस आई है तब से राज्य में खाद की कमी हो रही है। राज्य सरकार खाद की ब्लैक मार्केटिंग रोक पाने में असफल है। केवल केंद्र पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जितनी खाद मिली है उसका ही आवंटन नहीं कर पा रही है।

error: Content is protected !!