
जॉब डेस्क। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक ने एसओ इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर centralbankofindia. co.in पर रिलीज किया है। इसके मुताबिक, कुल 62 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जनवरी, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल पदों में डेटा साइंटिस्ट के 2, डेटा-आर्किटेक्ट/क्लाउड आर्किटेक्ट/डिजाइनर/मॉडलर के 2 पद और एमएल ऑप्स इंजीनियर के भी 2 पदों पर ही निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, जनरल एआई एक्सपर्ट्स में 2 एसईओ विशेषज्ञ 1 पद और ग्राफिक डिजाइनर एंड वीडियो एडिटर के भी 1 पद पर ही नियुक्ति की जाएगी। वहीं, इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार जनवरी के चौथे सप्ताह में आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि, सटीक तारीख की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखनी होगी।
Central Bank of India Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 750 रुपये प्लस जीएसटी देनी होगी। वहीं एससी और एसटी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Central Bank of India Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
एसओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर पेज के टॉप पर दिखाई दे रहे “भर्ती” सेक्शन पर क्लिक करें। यहां “एसओ अधिकारियों की भर्ती” पर क्लिक करें। साइन-अप” बटन पर क्लिक करें और मूल विवरण प्रदान करने के बाद पंजीकरण और पासवर्ड प्राप्त करें। अब, “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। सभी विवरण भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवश्यकतानुसार दस्तावेज़ अपलोड करें।सबमिट करने से पहले एक बार आवेदन पत्र को अच्छी तरह से क्रास चेक कर लें। इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को जमा कर दें। अब भविष्य के लिए प्रिंटआउ ट लेकर रख लें।