रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश में कोयला, बिजली, खाद की कमी है। ये सारी कमियां केंद्र सरकार की वजह से ही हैं… वे दिला नहीं पा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए उक्त बातें कहीं। सीएम ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की मानसून सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग पर कहा- कौशिक जब स्वयं विधानसभा अध्यक्ष थे तब कितनी बार सत्र की अवधि बढ़ाई गई ? विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से 27 जुलाई तक बलाई गई है। महाराष्ट्र के सियासी संकट पर मुख्यमंत्री ने कहा- भाजपा के लोग विपक्षी दलों को बर्दाश्त नहीं कर पाते, ये विपक्ष को रौंदकर, कुचलकर समाप्त कर देना चाहते हैं। सीएम ने कहा- भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देर सवेर भाजपा को इसका खमियामजा भुगतना पड़ेगा, महाराष्ट्र की जनता सब देख रही है, ये जनता इनके पक्ष में नहीं है। तीनों दलों के गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है, आने वाले 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह साफ होने वाली है, इस वजह से वे तोड़फोड़ कर रहे हैं।