रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शुक्रवार सुबह से सक्रीय हो चुकी है. रायपुर और बिलासपुर में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर छापा पड़ा है. मौके पर टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने तड़के सुबह रायपुर के एक बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की. इसी क्रम में बिलासपुर में भी बिल्डर्स के ठिकानों पर दबिश दी गई. बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारी मौके पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.

