CGPSC ने बायलर इंस्पेक्टर पद के लिए निकाली भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की तरफ से 11 महीने के लंबे अंतरात के बाद भर्ती निकाली गई है। बायलर इंस्पेक्टर (वाष्पयंत्र निरीक्षक) के दो पद निकले हैं। इन पदों में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 21 अक्टूबर सोमवार से शुरू हो रही है। कम पद निकलने से युवा निराश है। पद बढ़ाने की मांग भी कर रहे है।

वहीं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से पिछले नौ महीने से कोई नहीं भर्ती नहीं निकली है। व्यापमं पुलिस भर्ती, आबकारी आरक्षक और एडीईओ की भर्तियां निकालने की पिछले कई महीनों से चर्चाएं चल रही है, लेकिन अभी तक निकली नहीं है।

पीएससी की ओर से पिछली वैकेंसी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रूप में निकली। इसके लिए 26 नवंबर 2023 विज्ञापन जारी हुआ था। कुल 242 पदों के लिए यह भर्ती निकली थी। इसमें मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। साक्षात्कार की तिथि निर्धारित हो गई थी। पहले दिन जिन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना था, उनमें से कुछ का दस्तावेज सत्यापन भी हो गया था, लेकिन बाद में साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए। जल्द ही नई तिथियां घोषित की जाएगी।

इस वर्ष अगस्त-सितंबर में पीएससी ने शासकीय कॉलेजों में 595 पदों में प्राध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए हैं, लेकिन इस भर्ती का विज्ञापन 2021 में निकला था। आवेदन भी मंगवाए गए थे। बायलर इंस्पेक्टर के लिए अभ्यर्थी 19 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। लेकिन परीक्षा कब होगी, तिथि घोषित नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!