राजनांदगांव (पहुना)। जिले के सुदूर मानपुर जंगल पहाड़ी क्षेत्र के गांव कोहका में परसों सुबह से शुरू हुआ चक्काजाम आंदोलन बीती रात करीब 9 बजे मौसम बरसाती होने के साथ स्थगित हो गया। पुलिस से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आंदोलन स्थल में आस-पास के गांवों से पहुंचे आंदोलनकारी घर लौट गये हैं और पुलिस फोर्स भी लौट गई है।
ज्ञातव्य है कि राजनांदगांव जिले से अलग होकर नये बन रहे चौकी-मोहला-मानपुर जिले में औंधी को तहसील का दर्जा दिये जाने के साथ सीतागांव सहित मानपुर के नजदीकी कई गांवों को उसमें शामिल किये जाने का विरोध मुखर हुआ है। आंदोलनकारियों की मांग सीतागांव को तहसील बनाने या फिर मानपुर के आस-पास के गांवों को मानपुर तहसील में शामिल किये जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस से यह भी आधिकारिक जानकारी मिली है कि किसी दिन क्षेत्रीय विधायक इंदरशाह मंडावी के साथ बैठक करके कोई हल निकाला जाना है।