Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से 8 टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट से पहले कई टीमों के स्टार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. अब इंग्लैंड के लिए बुरी खबर आई है. टीम के स्टार खिलाड़ी का इस टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध हो गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब 9 दिन का समय भी नहीं बचा है. इससे पहले तमाम टीमें एक दूसरे के खिलाफ सीरीज खेल रही हैं. एक तरफ जहां पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज चल रही तो वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे खेले जा रहे हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के लिए बुरी खबर है.
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जैकब बेथल की चोट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की तैयारियों को बड़ा झटका दे सकती है. नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण वे चोटिल हो गए थे. इस कारण न केवल वे वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका खेलना नामुमकिन नजर आ रहा है.
डेब्यू मैच में किया था शानदार प्रदर्शन (Champions Trophy 2025)
जैकब बेथल ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. नागपुर में उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली और विकेट भी चटकाया. इंग्लैंड के लिए अब तक खेले गए 9 वनडे मैचों में उन्होंने 218 रन और 5 विकेट लिए है. बेथल को इंग्लैंड का उभरता हुआ सितारा माना जाता है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.
कवर के तौर पर बुलाए गए टॉम बैंटन
बेथल के बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने उनकी जगह टॉम बैंटन को कवर के तौर पर बुलाया है. टीम के कप्तान जॉस बटलर ने बेथल की चोट पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी टीम को जरूर खलेगी.
12 फरवरी तक बदलाव का समय (Champions Trophy 2025)
दरअसल, पाकिस्तान और दुबई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में बदलाव करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी है. उम्मीद है कि इंग्लैंड जल्द ही बेथल के स्थान पर आधिकारिक घोषणा करेगा.