ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत आज से होने जा रही है. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें ये मैच आज यानी 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. हाल ही में ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराया था, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान अपनी पिछली हार का बदला न्यूजीलैंड से ले पाता है या नहीं.
कैसी है कराची की पिच
बता दें कि बल्लेबाजों के लिए कराची की पिच को काफी शानदार माना जा सकता है. यही कारण है कि इस मैच में बड़ा स्कोर बनने की संभावना है. इस पिच पर अब तक खेले गए 78 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 बार जीत हासिल की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 बार जीत दर्ज की है. ऐसे में आज टॉस की काफी मुख्य भूमिका होगी. वहीं, कराची के इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 374 रन था. जो एशिया कप 2008 में भारत और हांगकांग के बीच बना था.
कैसा होगा कराची का मौसम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले मैच के दौरान कराची का मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. दिन में कई जगहों पर बादल दिख सकते है, लेकिन मैच के दौरान मौसम बिल्कुल सही होगा. हवा 21 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहने की संभावना जताई गई है.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम( विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल,नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, काइल जैमीसन
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ