उज्जैन। चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को पराजित कर भारतीय टीम का आगाज अच्छा हुआ है लेकिन अभी बहुत पड़ाव पार करने बाकी हैं। भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम का मुकाबला करो या मरो वाला होगा। टीम इंडिया इस मैच में पाकिस्तानी टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करे और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रयास यही रहे इसी कामना के साथ विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर और श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में विशेष पूजा की गई। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फोटो लेकर पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना की गई।