Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की चोट ने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में मुश्किल स्थिति में डाल दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ जैसे बड़े मुकाबले में उनका न होना टीम के लिए बड़ा झटका है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है और भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगी. वहीं, 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए हर क्रिकेट प्रशंसक उत्साहित हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है. मैच विनर जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे. या कहें कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैचों में भी नहीं नजर आएं. कारण है इंजरी.
चोट के चलते जसप्रीत बुमराह का आईसीसी के इस इवेंट में खेलने पर संशय बन गया है. अब सवाल यह है कि भारत का सबसे बड़ा मैच विनर के इस हालत का जिम्मेदार कौन हैं. आइए जानते हैं, उनकी अनुपस्थिति की वजह और इसके पीछे जिम्मेदार कारण.
बुमराह की इंजरी और मेडिकल रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह को कमर में चोट लगी. स्कैन में पता चला कि उनकी कमर में सूजन है. इस कारण उन्हें करीब दो महीने मैदान से बाहर रहना पड़ेगा.
Jasprit Bumrah की इंजरी होने के बड़े कारण
- 1. ऑस्ट्रेलिया दौरे का भारी वर्कलोड
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इस सीरीज में 150 से ज्यादा ओवर फेंके. कुल 908 गेंदें फेंकने के कारण उनकी कमर पर अतिरिक्त दबाव पड़ा.
लंबे सफर और लगातार खेल के कारण थकावट ने उनकी चोट को और गंभीर बना दिया.
- 2. जसप्रीत बुमराह पहले भी हो चुके हैं इंजरी के शिकार
यह पहली बार नहीं है जब बुमराह इंजरी का शिकार हुए हैं. वो पहले भी कई बार बैक इंजरी का शिकार हो चुके हैं. अगस्त 2022 में उन्हें पीठ की चोट ने परेशान किया था.
2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरा पर उन्हें एबडोमिनल स्ट्रेन ने परेशान किया था. उससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर लोअर बैक इंजरी हुई थी. साल 2018 में आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर अंगूठे की चोट से पीड़ित थे. लगातार चोटें इस बात का संकेत हैं कि उनका वर्कलोड सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया.
- 3. वर्कलोड मैनेजमेंट की कमी
बुमराह के लगातार पांच टेस्ट खेलने, 7000 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने और इतनी गेंदबाजी के बावजूद उन्हें रेस्ट नहीं दिया गया. इस वर्कलोड ने उनकी चोट को और गंभीर बना दिया.
टीम मैनेजमेंट और BCCI की भूमिका
बुमराह की इंजरी की वजह वर्कलोड मैनेजमेंट की कमी है. BCCI और टीम मैनेजमेंट को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि बुमराह को पर्याप्त रेस्ट मिले. खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान देने के लिए मजबूत योजनाएं बनानी होंगी. अगर भारत को भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचना है, तो खिलाड़ियों की फिटनेस और रेस्ट को प्राथमिकता देनी होगी.
Jasprit Bumrah कब कर सकते हैं वापसी?
जसप्रीत बुमराह को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए भेजा गया है. उनकी फिटनेस को तीन हफ्ते तक मॉनिटर किया जाएगा. मार्च के पहले हफ्ते तक उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो बुमराह 4 मार्च को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खेल सकते हैं.