रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटों के भीतर इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, कवर्धा (केसीजी), कोरबा और मुंगेली शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य क्षेत्र में बने एक चक्रवात के कारण हुआ है, जो समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर ऊपर सक्रिय है। इसके असर से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।
बता दें कि जशपुर में तेज बारिश और कोंडागांव में ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बदली और गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग की ओर से रायपुर में 14 अप्रैल के मौसम के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके तहत आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ-साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सीयस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सीयस रहेगा। तेज धूप और गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है, लेकिन मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर खुले स्थानों और कमजोर संरचनाओं के आसपास न रहने की हिदायत दी गई है।