तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में है और वह आज दिन में नई दिल्ली में होने वाली NDA की बैठक में भाग लेंगे. जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण भी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में गठबंधन के विजयी होने के एक दिन बाद हो रही है. बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार तो बनेगी ही.
चंद्रबाबू नायडू से जब मीडिया ने उनकी दिल्ली यात्रा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ”परेशान मत होइए. आप बहुत शोर मचाते हैं. आपको हमेशा खबरें चाहिए होती हैं. मैं भी अनुभवी हूं. मैंने इस देश में बहुत सारे राजनीतिक बदलाव देखे हैं. हम एनडीए में हैं. मैं NDA की मीटिंग में जा रहा हूं. नई दिल्ली से लौटने के बाद मैं आपको सारी जानकारी दूंगा.”
TDP प्रमुख ने विधानसभा चुनावों में जीत का श्रेय अपने गठबंधन सहयोगियों (भाजपा और जन सेना पार्टी) को दिया. उन्होंने कहा, “यह एक संयुक्त प्रयास है और हम सभी समान हैं. मैं जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण को गठबंधन बनाने की पहल करने के लिए धन्यवाद देता हूं ताकि सत्ता-विरोधी वोटों को विभाजित होने से रोका जा सके. भाजपा भी लोकतंत्र को बचाने के इस मिशन में शामिल हुई.”
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई रातें बिना सोए बिताई हैं. उन्होंने कहा, “यहां तक कि जब उन्हें ‘जय जगन’ कहने के लिए परेशान किया गया. ऐसे समय में भी वे “जय टीडीपी” और “जय चंद्रबाबू” के नारे पर अड़े रहे. हमने पिछले पांच साल लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए बिताए और आज हम सफल हुए हैं.”
भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के वरिष्ठ नेता आज नई दिल्ली में बैठक कर रहे हैं जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों का जायजा लिया जाएगा और सरकार गठन के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. आंध्र प्रदेश से क्रमश: 16 और 2 लोकसभा सीटें जीतने वाली TDP और जनसेना केंद्र में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी. भाजपा ने राज्य में 2 सीट जीती हैं.