मिजोरम में सत्ता परिवर्तन, ZPM को बहुमत, सत्ताधारी MNF की बड़ी हार

Mizoram Election Result 2023 : मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Election 2023) की मतगणना जारी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री अपनी सीट नहीं बचा सके. उन्हें ZPM के प्रत्याशी ने 4 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. काउंटिंग की रेस में प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों में सबसे आगे ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) चल रही है और सरकार बनाते दिख रही है.

मुख्यमंत्री जोरमथांगा अपनी सीट आइजोल पूर्व-1 सीट से हार गए हैं. जेडपीएम उम्मीदवार लालथानसांगा ने मुख्यमंत्री को 4667 वोटों से हरा दिया है. वहीं अब तक जेडपीएम 7 सीटों में जीत दर्ज कर ली है और भाजपा एक सीट में जीत के साथ खाता खोली है. भाजपा प्रत्याशी ने विधानसभा सीट पलक से K. Hrahmo ने 1241 वोटों से जीत दर्ज की है.

खबर लिए जाने तक काउंटिंग के रुझानों में ZPM 27 सीटों में बढ़त बनाई हुई है. वहीं MNF 11, भाजपा 2 और कांग्रेस एक के सीट में आगे है.

error: Content is protected !!