मुजफ्फरनगर. बुढ़ाना कस्बे में सांप्रदायिक तनाव का माहौल है. फेसबुक पर पैगंबर के लिए आपत्तिजनक बातें लिखने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया है. जिसके विरोध में बुढ़ाने में विरोध प्रदर्शन हुआ है. लोग सड़कों पर हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. हफ्ते भर के भीतर यूपी के कई शहरों में सांप्रदायिक तनाव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. रविवार को सर्वाधिक संवेदनशील मुजफ्फरनगर में भी यही माहौल देखने को मिल रहा है.
एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है. माहौल फिलहाल शांत है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण है. वहीं पुलिस ने आरोपी अंकित त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बुढाना में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर एक समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को थाना बुढाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस से धक्का-मुक्की
इधर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समाज में रोष है. कहीं-कहीं भीड़ द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की जानकारी समाने आई है. मौके पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. मामले में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.