डाकघर में RD करने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार

राजनांदगांव। पोस्ट ऑफिस में आरडी करने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले पति-पत्नी को बसंतपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण इस प्रकार है – प्रार्थी संकेत कुमार जैन पिता मोती लाल जैन उम्र 32 वर्ष साकिन भंडेरा थाना देवरी जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि ब्राम्हण पारा में संकेत मोबाईल के नाम से सैमसंग सर्विस सेंटर करीबन 8 वर्षों से संचालित है। फागेश साहू एवं उसकी पत्नी भारती साहू प्रार्थी का पोस्ट ऑफिस मुख्य शाखा राजनांदगांव में आरडी खुलवाया गया, जिसमें प्रार्थी द्वारा प्रतिदिन 1500 रूपये उन लोगों को जमा करने के लिये दिया जाता था। 30 नवंबर 2019 से 29 अपै्रल 2020 तक एवं 01 मई 2021 से 14 अगस्त तक कुल राशि 4,04,000 रूपये को प्रार्थी के खाता में जमा नहीं कर छल कपट धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत किया है। इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति शिव कुमार साहू पिता बिसौहा राम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम जंगलेसर पुलिस चौकी सुरगी के साथ भी इसकी प्रकार कुल 2,55,000 रूपये की धोखाधड़ी की गई है जिसमें कुल 6,59,000 रूपये की हानि हुई है। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्र. 364/2021 धारा 420, 406, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। बसंतपुर टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पति-पत्नी फागेश कुमार साहू पिता लेख राम साहू उम्र 31 वर्ष एवं श्रीमती भारती साहू पति फागेश साहू उम्र 30 वर्ष साकिनान ग्राम जंगलेसर टिकरापारा ओपी सुरगी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गया जिन्होंने जुर्म स्वीकार किया और बताया कर्ज की वजह से ऐसा कार्य किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पियूष चंद्राकर, मेनका साहू व विभाष सिंह का योगदान रहा।

error: Content is protected !!