पुराने नोट को एक्सचेंज करने का झांसा देकर की ठगी, केस दर्ज

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में साइबर ठग नए-नए तरीके अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ठगों ने एक युवक को पांच रुपए के पुराने नोट के बदले 5 लाख रुपए देने का झांसा दिया और 2 लाख 21 हजार रुपए वसूल लिए। अब उसका न्यूड एडिट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और पैसों की डिमांड की जा रही है। मामला चकरभाठा थाना  क्षेत्र का है। दरअसल, ग्राम छतौना निवासी रोशन धुरी दगौरी स्थित नोवा प्लांट में वेल्डर है। उसने पुलिस को बताया कि एक मई की शाम उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें पांच रुपए के पुराने नोट के बदले पांच लाख 12 हजार रुपए मिलने की जानकारी दी गई थी। इसे वह सही मान लिया और उसके कमेंट बाक्स में जाकर अपनी सहमति दी। इसके कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने पांच रुपए के पुराने नोट का फोटो अपने वॉट्सऐप पर मंगाया।
जिसके बाद उसे कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 720 रुपए जमा करने कहा। रोशन ने क्यू आर कोड मंगाकर पेमेंट भी कर दिया। रोशन धुरी के पैसे देने के करीब पांच दिन बाद उसे बताया गया कि, पांच लाख 21 हजार रुपए लेकर आर्मी का जवान निकल गया है। वह मुंगेली जिले के सरगांव पहुंच गया है। फिर उसके पास दूसरे नंबर से कॉल आया। इस दौरान उससे परमिशन कोड, टैक्स और अन्य बहानों से पैसों की मांग की गई। साथ ही उसे भरोसा दिलाया कि सभी टैक्स और पैसे उसे बाद में वापस मिल जाएंगे। ठगों में भरोसे में आकर रोशन ने किश्तों में दो लाख रुपए दे दिए। इस दौरान 10 मई को उससे एक लाख 25 हजार रुपए की मांग की गई। बार-बार पैसे मांगे जाने पर रोशन धुरी को ठगी का अहसास हुआ। धोखाधड़ी की आशंका पर उसने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद ठगों ने रोशन धुरी को झूठे केस में फंसाने और उसका न्यूड एडिट वीडियोवायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग की। जिससे परेशान होकर उसने चकरभाटा थाने में मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!