फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी…

दुमका। श्रीलेदर फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ओडिशा निवासी एक महिला ने व्यवसायी शिकारीपाड़ा निवासी राम नारायण भगत के बेटे से 7.74 लाख रुपये ठग लिये. महिला के खाते में 22 दिसंबर से 23 फरवरी के बीच सारे पैसे भेज दिए गए। इसके बाद कारोबारी के बेटे को कंपनी की फ्रेंचाइजी नहीं मिली। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार की देर रात नगर थाने की पुलिस ने सुनीता महालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. संतोष ने कोर्ट में दायर पीसीआर अर्जी में कहा कि कंपनी की ओर से सुनीता ने फ्रेंचाइजी देने की बात कही. बड़ी कंपनी होने के कारण यह जाल में फंस गई। महिला ने पांच अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल की।

कंपनी के भरोसे में आकर उसने 22 दिसंबर से 23 फरवरी तक तीन बार में 7.74 लाख रुपये जमा कराए। इसके बाद कंपनी से कॉल आना बंद हो गया। लगभग एक साल बाद जब फ्रेंचाइजी नहीं मिली तो मैंने उस नंबर पर कॉल किया, लेकिन एक भी कॉल नहीं आई। इस बात की प्रबल आशंका है कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला ओडिशा राज्य के बालासोर जिले के वंदेपुर रोमिना की रहने वाली है.

error: Content is protected !!