नदी में मिल रहा शराब फैक्ट्री से निकला केमिकल युक्त पानी, प्रबंधक को SDM ने जारी किया नोटिस

मुंगेली। जिले के सरगांव तहसील के ग्राम धूमा के ग्रामीणों ने गांव में मौजूद भाटिया वाईन मर्चेन्टशराब फैक्ट्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि शराब फैक्ट्री से केमिकल युक्त दूषित पानी के नदी में बहाया जा रहा है. वहीं शराब निर्माण के दौरान फैलने वाली बदबू और केमिकल युक्त पानी से आने वाले वाली दुर्गंध से आसपास के आधा दर्जन गांव के लोग काफी परेशान है.

ग्रामीणों का कहना है कि केमिकल युक्त पानी से पशुओं, जलीय जीव-जंतु और फसलों को नुकसान हो रहा है. स्थानीय रहवासियों की शिकायत पर एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए शराब फैक्ट्री प्रबधंक को नोटिस जारी किया है.

SDM ने प्रबधंक को जारी किया नोटिस

बता दें कि एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने इस मामले में शराब फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 (1) (च) के तहत कार्यवाही किए जाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण संरक्षण मण्डल बिलासपुर से तत्काल जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है.

error: Content is protected !!