चेन्नई: बाढ़ के बीच बड़ी-बड़ी मछलियां आई सड़क पर;ऐसे पकड़ रहे लोग, देखें वीडियो

चक्रवात ‘मिचौंग’ के कारण हुई भारी बारिश ने तमिलनाडु के चेन्नई समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. सड़कें पानी से लबालब हैं. इस बीच चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर मछली पकड़ता दिख रहा है.

यह मछली काफी बड़ी है, जिसे संभालना भी मुश्किल दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति सड़क पर भरे पानी से मछली निकाल रहा है. बाढ़ के पानी में मछली पकड़ते चेन्नई के लोग 2 दिनों में चेन्नई में 400 से 500 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और इसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रशासन ने आज भी यहां स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. चक्रवात ‘मिचौंग’ भारी तबाही मचाने के बाद कमजोर होकर मध्य तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. अनुमान है कि तूफान अगले 6 घंटों में और कमजोर हो जाएगा और इससे अगले 6 घंटे में कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल जाएगा.

error: Content is protected !!