महंगाई पर हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हुईं छन्नी साहू

 

दैनिक पहुना (दैनिक पहुना)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महंगाई पर हल्ला बोल कार्यक्रम में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यकर्ता-पदाधिकारी शामिल हुए। कांग्रेसजनों ने यहां केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य मंत्रियों व नेताओं से भी मुलाकात की। 4 सितंबर को दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया और अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष क्रमशः रितेश जैन, अनिल मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, वीणा सिन्हा, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, बसंत मण्डावी, जसवंत साहू सहित अन्य मौजूद थे। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने करीबी व्यवसायियों को फायदा पहुंचाने नए कानून तक ला चुके। कईयों ऋण अपराधियों के कई हजार करोड़ रुपए के लोन इस सरकार ने माफ कर दिए।उन्होंने कहा किए दूसरी ओर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई के मार से त्रस्त हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हर जरुरी चीज पर जीएसटी का बोझ लाद दिया गया है। छोटे व्यापारियों पर भी जीएसटी की मार पड़ी है जिसे लेकर उनका संघ भी विरोध दर्ज करा रहा है। इस फैसले का असर यह हो रहा है कि मूलभूत जरुरतों की सामग्रियों की दरें काफी बढ़ गई है। एक सामान्य परिवार को भी अपनी जरुरतों से समझौता करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!