रायपुर: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2017 नए मामले रिपोर्ट हुए, जबकि 15 मरीजों की जान गई. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47,280 पहुंच गई है. इनमें 22,177 लोग संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 24,708 है. इस महामारी के कारण प्रदेश में अब तक कुल 395 लोगों की जान गई है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ”मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है. मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरंटीन कर लें और करोना जांच करा लें.”
राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ का कोरोना एपिसेंटर बना हुआ है. बीते 24 घंटे के दौरान रायपुर में सर्वाधिक 654 नए केस दर्ज किए गए. यहां अब तक 16866 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 6745 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9914 केस एक्टिव हैं. रायपुर में कोरोना से सर्वाधिक 128 मौते हुई हैं. इसके बाद दुर्ग और राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिले हैं. इन दोनों जिलों में क्रमश: 197 और 190 नए केस दर्ज हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 6,81,978 कोविड सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.