रायपुर। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने 2020 बैच में चयनित आईपीएस को कैडर अलॉट कर दिया है. इनमें से छत्तीसगढ़ को 8 आईपीएस मिले हैं. इनमें से दो होम कैडर के अफसर शामिल हैं. 2020 यूपीएससी में 94 रैंक हासिल करने वाले जनरल कैटेगिरी के आकाश कुमार श्रीमाल को छतीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है. वे कवर्धा के रहने वाले हैं, और एनआईटी रायपुर से अपनी पढ़ाई की है. आकाश अपने पहले ही प्रयास में ही वे आईपीएस सलेक्ट हुए हैं. इनके अलावा जनरल कैटेगिरी से आने वाले बिहार के अमन कुमार झा को छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है. उन्होंने 400 रैंक लाकर यूपीएससी क्वलिफाई किया था. इसी तरह जनरल कैटेगिरी से यूपीएससी में 418 रैंक लाने वाले महाराष्ट्र के अक्षय प्रमोद सबदारा को भी छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है. इनके अलावा 2020 में यूपीएससी में 427 वां रैंक लाने वाले जनरल कैटेगिरी के आकाश शुक्ला को भी होम कैडर अलॉट किया गया है. यूपीएससी में 448 रैंक लाने वाले पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से आने वाले रोहित कुमार शाहा को भी छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है. वे ओबीसी कैटेगिरी में आते हैं. इसी तरह 628 रैंक लाने वाले एससी कैटेगिरी के राजस्थान निवासी रविन्द्र कुमार मीणा, 660 रैंक लाने वाले महाराष्ट्र के सुमित कुमार धतारी, 670 रैंक लाने वाले दिल्ली के अजय कुमार और 674 रैंक लाने वाले उत्तरप्रदेश के उदित पुष्कर को छतीसगढ़ अलॉट हुआ है.