छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी, 176 पदों पर निकली भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) द्वारा अधिग्रहित दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज (Chandulal Chandrakar Medical College) में बड़ी संख्या में स्टाफ नर्स के लिए भर्ती निकाली गई है. यह आदेश छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी किया है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने आदेश जारी करते हुए 176 स्टाफ नर्स के लिए सीधी भर्ती निकाली है और इसके लिए लिखित परीक्षा 20 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी.
चंदूलाल चंद्रकार मेडिकल में जिन 176 पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी, उनमें 47 पद सामान्य, 22 सामान्य महिला, 5 दिव्यांगजन, 36 पद एसटी, 16 पद एसटी महिला, 4 एसटी दिव्यांग, 14 पद एससी, 06 एससी महिला, 1 एससी दिव्यांग, 16 ओबीसी, 7 ओबीसी महिला और 2 पद ओबीसी दिव्यांग के लिए आरक्षित किया गया है. इस परीक्षा को देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है. अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं तो जल्दी आवेदन करें.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार व्यापाम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लिखित परीक्षा और निर्धारित मापदंडों के आधार पर अंतिम चयन होगा. अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे है, तो उस समय अपने पास 5वीं से लेकर 12वीं या उच्च शिक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जीवित रोजगार पंजीयन, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सहित अनुभव प्रमाण पत्र और नर्सिंग से संबंधित डिग्री आदि की जरूरत पड़ेगी.

error: Content is protected !!