छत्तीसगढ़ ने लहराया स्वच्छता में परचम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 7 शहरों को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया सम्मानित

नई दिल्ली / रायपुर। स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में मिसाल कायम करते हुए छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में राज्य को कुल 7 पुरस्कार प्राप्त हुए जिनमें तीन शहरों को प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड और रायपुर नगर निगम को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

आज राजधानी नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेता शहरों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की, जबकि राज्य मंत्री तोखन साहू भी मंच पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने राज्य की ओर से सभी पुरस्कार ग्रहण किए। छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए जिसमे 3 शहरों को मिला प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड जो स्वच्छता की उत्कृष्टता में देश के शीर्ष सम्मान में शामिल है रायपुर नगर निगम को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जो नीतिगत क्रियान्वयन और नवाचार के लिए प्रदान किया जाता है।

error: Content is protected !!