छत्तीसगढ़ पुलिस SI का रिजल्ट जारी, इन आसान स्टेप्स से करें चेक

CG Police SI Result 2023 Declared: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (रेडियो), सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) सहित कई पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी CG Police SI भर्ती परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CG Police SI Result 2023) चेक कर सकते हैं. परीक्षा 29 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cgvyapam.cgstate.gov.in पर क्लिक करके CG Vyapam SI Bharti परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना रिजल्ट (CG Police SI Result 2023) देख सकते हैं. रिजल्ट (CG Police SI Result 2023) के साथ ही फाइनल आंसर की और मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. CG SI Exam 2023 के लिए 60000 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. मेरिट लिस्ट में अंतिम अंक और उम्मीदवारों की रैंक शामिल है. परीक्षा छत्तीसगढ़ पुलिस के पांच मंडल मुख्यालयों- अंबिकापुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर में बने केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर 2022 परीक्षा में विभिन्न पदों के लिए कुल 971 रिक्तियां हैं. इसमें सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (रेडियो), सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) आदि के पद शामिल हैं.

CG Police SI Result 2023 ऐसे करें चेक
CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
Chhattisgarh Police SI result (PRPE22) के फ्लैशिंग लिंक पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें.
इसके अलावा प्रेस रिलीज सेक्शन में जाएं और आधिकारिक प्रेस रिलीज डाउनलोड करें.
स्कोरकार्ड विंडो पर रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका CG Police SI Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CG Police SI Result 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट ले लें.

error: Content is protected !!