रायपुर। छग के शासकीय मेडिकल व नर्सिंग कालेजों में 3 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। मैनपावर की कमी से बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। इसके तहत मेडिकल कालेज, अस्पताल समेत 23 शासकीय संस्थानों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 3047 पद भरे जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जल्द भर्ती के लिए 15 दिनों के भीतर प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। जिन पदों पर भर्ती होना है, उनमें स्टाफ नर्सिंग, फिजियोथेरेपिस्ट, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, आइसीयू तकनीशियन, डायटिशियन, सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर आपरेटर, लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, ड्रेसर, भृत्य समेत अन्य पद शामिल हैं। बता दें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के माध्यम से चिकित्सा प्राध्यापकों से लेकर मेडिकल अफसरों के 400 से अधिक पदों पर भर्ती व नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। लंबे समय से तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के बाद मेडिकल कालेज व अस्पतालों में सेवाएं सुदृढ़ होंगी।