भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास करेगा- मंत्री भगत

किसानों के खातों में योजनाओं की राशि अंतरण समारोह में पधारे

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने आज दोपहर यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीत सरकार की योजनाओं के तहत किसानों के खातों में राशि अंतरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से अपनी बातें कहीं। इससे पहले उन्होंने सीएम बघेल द्वारा प्रदेश भर के किसानों के खातों में राशि अंतरण के वीडियो कांफ्रेसिंग कार्यक्रम का यहां शुभारंभ किया। मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ मंे जो भी विकास किया कांग्रेस ने किया। कोविड काल में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने कहा कि आगे भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से प्रगति करेगा। दर्शक दीर्घा से जंगलेसर के किसान दौलतराम साहू ने एंड्रायड दिखाते हुए कहा कि उनके धान की रकम करीब साढ़े ग्यारह हजार खाते में आ गई है। वहीं बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों के बीचे से मंच संचालिका के माध्यम से कई किसानों को उनके नाम और गांव का नाम लेकर मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना व भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत उक्त सम्मान दिया गया। उन नामों में खेमराज, गोवर्धन, महेंद्र, महंतदास तथा श्यामलाल, जितेंद्र वगैरह हैं। वहीं मुख्य अतिथि मंत्री श्री भगत के हाथों राजीव युवा मितान के जिला पोर्टल का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस समारोह के दौरान विधायकगण दलेश्वर साहू, भुनेश्वर बघेल, छन्नी साहू, यशोदा वर्मा, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, पूर्व विधायक भोलाराम साहू सहित कई जनप्रतिनिधि बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे।

error: Content is protected !!