हरेली महोत्सव पर दिवानपारा में हुआ छत्तीसगढ़ ओलम्पिक का आयोजन
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रही संस्कृति, विरासत व परंपरा को पुनः जीवित रखने उसे आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन पूरे प्रदेश किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को शीतला माता वार्ड 25 दीवानपारा में वार्डस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे, युवा व महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल केमे ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंशानुरूप 17 से 20 जुलाई तक राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाना था। इसी के तारत्मय में गुरूवार 20 जुलाई को दीवानपारा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड के वरिष्ठ नागरिक पूर्व नाजीर भानु प्रताप सिंह ठाकुर, मुन्ना लाल केमें, शिवकुमार हरिहारनो द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर राज्य गीत के उपरांत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरुआत की।जिसमें 5 से 15 वर्ष के बच्चों में बालक बालिका वर्ग द्वारा विभिन्न खेल खेलें गए उसके उपरांत 15 वर्ष से अधिक बालक बालिकाओं समेत महिला पुरुषों ने खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न खेल गेड़ी दौड़, रस्साकसी, भौरा ,100 मीटर दौड़, आदि खेलो के साथ साथ कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, गोली चम्मच दौड़, आदि सभी खेलों में पूरी उत्साह के साथ खेला गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर राजीव के मितान क्लब शीतला माता वार्ड क्रमांक 25 के संरक्षक वरिष्ठ पार्षद एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ नागरिक जगदीश श्रीवास्तव, विष्णु सिंह ठाकुर, दीपक सोनी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें कुर्सी दौड़ बालिका में काव्या रजक, अफशा सोलंकी, तब्बू लड़का दिपेश केमे, रौनक देवांगन, महिला में शारदा नामदेवे, बोरा दौड़ बालक में रौनक, रौनक देवांगन, बालिका में लाडो पटेल, अर्पिता, जलेबी दौड़ में बालक हर्षित, बालिका में रौनक केमे, काव्या रजक, बॉबी सोनी, लव तिवारी, परी ठाकुर, मटका फोड़ में बंगाली भाई, पलक पटेल, चम्मच दौड़ में जाने शेख, गेड़ी दौड़ में हिमांशु गोस्वामी, 100 मीटर दौड़ में मिठी हरिहारनो, अनन्या राजपूत, नित्या सोनी, अशमीत श्रीवास, परी, कृतिया यादव, लव तिवारी ने बाजी मारी।
अध्यक्षीय उदबोधन में वरिष्ठ पार्षद व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा जी कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में एक नई उर्जा व उमंग ला दी है और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली को एक महोत्सव के रूप में मनाते हुए पारंपरिक खेलों का पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के रूप में आयोजन करवाया है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। श्री छाबड़ा ने इस योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया। सफल आयोजन के लिए राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राहुल केमे एवं सचिव विनीत यादव ने सभी वार्डवासियों को भरपूर सहयोग समेत एवं पारंपरिक खेलो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बधाई प्रेषित कर आगे भी ऐसे आयोजन समय समय पर कराने का आश्वासन दिया हैं।
उक्त आयोजन का संचालन हिम्मत सिंह पवार एवं शैलेश यादव ने किया। आयोजन में क्लब द्वारा अनुशासन बनाए रखा जिसमें सिद्धार्थ केमें, अमन रजक, एतेशाम, वीर, बशीर गोरी, सुनील पटेल, राजीव यादव समेत वार्डवासियों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के सफल आयोजन पर राजीव युवा मितान क्लब के कोषाध्यक्ष मयंक सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व समापन समारोह में पधारे अतिथियों, वार्डवासियों एवं क्लब के सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त किया।