राष्ट्रसेवा गतिविधियों से जुड़ा डायोसिस
डायोसिस के सचिव नितिन लारेंस ने बताया कि बलौदाबाजार जिले में 22 से 24 मार्च तक गोहत्या रोकने के लिए जनजागरण सभा और 50 किलोमीटर की दंडवत यात्रा निकाली गई थी। मसीही समुदाय और हिंदू संगठनों ने मिलकर इसका आयोजन किया था।
उन्होंने बताया कि डायोसिस विभिन्न राष्ट्रसेवा गतिविधियों में योगदान दे रहा है। बलौदाबाजार जिले के विश्रामपुर स्थित चर्च में मसीही समाज के प्रांतीय अधिकारियों के द्वारा सद्भावना सभा का आयोजन किया गया था। इसमें प्रशासन के सहयोग से गो संवर्धन एवं संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश में गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलौदाबाजार और महासमुंद में गोशालाओं की स्थापना की तैयारी शुरू हो चुकी है।
गोशाला चलाने के लिए दिल्ली सीएम को लिखेंगे पत्र
सीएनआई के निदेशक प्रांजय मसीह ने बताया कि दिल्ली से सटे हरियाणा के इलाके में गोशाला के लिए जमीन देखी जा रही है। साथ ही दिल्ली में गोशाला के संचालन में दिल्ली सरकार से भी सहयोग के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा जाएगा।