छत्तीसगढ़ की राजकुमारी सपके बनी वीनस मिसेज इंडिया 2025 फर्स्ट रनरअप…

वीनस फिल्म एंड इवेंट्स द्वारा आयोजित वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया 2025 का सीजन 4 का आयोजन जयपुर में 27 अप्रैल को अजमेर रोड स्थित एक रिजॉर्ट्स में किया गया था. जिसमे संपूर्ण इंडिया से प्रतिभागियों ने शिरकत किया था. जिसमें बीजापुर, छत्तीसगढ़ की राजकुमारी सपके ने फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया. वीनस फिल्म एंड इवेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जेजे कश्यप ने बताया कि वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया के 3 सीजन गोवा, इंदौर, बंगलौर में आयोजित किए जा चुके है. सीजन 4 जयपुर में 27 अप्रैल को आयोजित किया गया.

वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट में तीन कैटिगरी रही एक कैटेगरी मिस की और 2 कैटिगरी मिसेज में रही, 21 से 40 साल के विवाहित प्रतिभागियों ने क्लासिक कैटिगरी में परफॉर्म किया. वहीं 41 से 55 साल के विवाहित प्रतिभागियों ने प्रीमियम कैटिगरी में परफॉर्म किया. सभी चयनित प्रतिभागियों को फैशन एक्सपर्ट द्वारा ग्रूमिंग सेशन दिया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अलावा फैशन जगत से जुड़ी हुई हस्तियों ने भी शिरकत करी, जूरी पैनल में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल मौसमी चैटर्जी, डॉ. अर्चना, सुमन कुमावत, दीपम शर्मा, डॉ भूमिका गोविन्दनी वीनस मिसेज इंडिया राजस्थान प्रियंका गंगावत ने सभी को जज करके क्राउन और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है.

वीनस मिस इंडिया में सीकर की रिंकू कुमावत ने फोटोजेनिक, जयपुर की खुशबू ने टैलेंटेड, चारवी सैनी ने व्यूअर्स चॉइस अवार्ड, स्वाति जांगिड़ ने ग्लैमरस का अवार्ड जीता है. वहीं मिसेज क्लासिक कैटिगरी में परी कुमावत ने फोटोजेनिक, राजकुमारी ने टैलेंटेड, रतन प्रिया ने व्यूअर्स चॉइस अवार्ड, मौमिता ने ग्लैमरस का अवार्ड जीता. मिसेज कैटेगरी प्रीमियम में फोटोजेनिक का अवार्ड रश्मि शुक्ला, टैलेंटेड सुमित्रा दास, व्यूअर चॉइस नीलम जैन, ग्लैमरस आराधना ने जीता है. वहीं, वीनस मिस इंडिया फोर्थ रनरअप का खिताब रिंकू कुमावत, थर्ड रनरअप रिया सोलंकी, सेकंड रनरअप चारवी सैनी, फर्स्ट रनरअप खुशबू शर्मा रही.

कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट के अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में आकर सभी प्रतिभागियों का मान बढ़ाया और कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट के ऑल इंडिया डायरेक्टर सुनील मुदगल ने अपने शब्दों द्वारा प्रकृति को बचाने के लिए संदेश दिया सेलिब्रिटी के रूप में पूजा शर्मा वीनस मिसेज इंडिया 2024 और प्रिया तिवारी वीनस मिसेज यूनिवर्स 2022 ने वॉक कर कार्यक्रम की शान बढ़ाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!