रायपुर। सतनामी समाज के गुरु बालदास के भाजपा प्रवेश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बालदास हर पांच साल में आते-जाते रहते है। उन्हें याद है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ही उन्हें जेल भेजा था। अब स्वार्थ में बालदास रमन के गोद में बैठ गए। सीएम बघेल ने बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि बालदास आरंग से विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहे थे।
कल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक बड़े आयोजन में बड़ी संख्या में लोगो ने पार्टी प्रवेश किया था। इनमे रिटायर्ड ऑफिसर, समाजसेवी संगठन के लोग शामिल थे। इसी तरह दो दिन पहले सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास ने भी भाजपा प्रवेश किया था। लगातार पार्टी प्रवेश पर अब पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा में सशर्त प्रवेश हो रहा है जबकि उनके यहाँ जो आ रहे है वह निःशर्त आ रहे है। जहाँ तक भाजपा का सवाल है तो उन्हें ढूंढने पर प्रत्याशी भी नहीं मिल रहा। उन्हों ने जानकारी देते हुए बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नेट्टा डिसूजा व एल हनुमंथा जल्द रायपुर आएंगे। उनके आगमन के बाद ही सभी 90 विस के दावेदारों के नाम पर चर्चा होगी।