रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मृत किसान स्व सियाराम पटेल के बेटे से फोन पर बात कर दुःख व्यक्त किया , साथ ही उन्होंने मुआवजा सम्बंधी मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए । बघेल ने कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।
आंदोलन के दौरान किसान की मौत के बाद अब उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई है। मृतक किसान के गांव बरौदा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कई गांवों के किसान वहां जुट रहे हैं। उधर, आंदोलनकारी, किसान का शव NRDA भवन के सामने रखकर श्रद्धांजलि देना चाहते थे। मगर प्रशासन ने उन्हें शव को कहीं ले जाने से इन्कार कर दिया। नवा रायपुर में पिछले 69 दिन से चले रहे आंदोलन के दौरान शुक्रवार को मंत्रालय तक का मार्च आयोजित था। प्रशासन ने किसानों को बीच रास्ते ही रोक लिया। इसी दौरान बरौदा गांव के 66 वर्षीय किसान सियाराम पटेल बेहोश होकर गिर पड़े। वहीं मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उसके बाद से हंगामा मचा हुआ है। शनिवार सुबह 7 बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया।