दिग्विजय कॉलेज व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के भी कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपराह्न राष्ट्रीय राजमार्ग व बूढा सागर किनारे फूडपार्क स्थल (वीर शिवाजी पार्क) में वीर शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्हें पगड़ी पहनाकर म्यान सहित तलवार भेंट की गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज अपने राजनांदगांव शहर प्रवास के दौरान सबसे पहले दिग्विजय कॉलेज के कार्यक्रम में गये। फिर वहां से छत्रपति शिवाजी पार्क पहुंचे जहां महापौर श्रीमती हेमा देशमुख सहित और भी लोगों ने उनका स्वागत किया। श्रीमती देशमुख के धारा प्रवाह स्वागत भाषण में उनकी योजनाओं और राजनांदगांव को दी गई करोड़ों की सौगात पर धन्यचाद साधुवाद पाकर सीएम अभिभूत हो गये जो सीएम के भाषण में झलका। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव-शहर सबको विकसित बनाना है। सभी समाज को लेकर विकास की गति को और तेज करना है। अंत में आभार प्रदर्शन निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के लिये रवाना हुए जहां 79वीं महंत राजा सर्वेश्वरदास अ.भा. हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच हो रहा है।