जशपुर। बगिया घर में CM साय ने जन्मदिन पर माता का आशीर्वाद लिया। X में सीएम साय ने लिखा, मां द्वारे की तुलसी जैसी, मां बरगद की छाया-सी, मां कविता की सौम्य पंक्तियां, महाकाव्य की काया-सी जन्मदिन पर गृहग्राम बगिया में सपत्नीक, पूज्य माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया
सीएम साय ने राज्यपाल का जताया आभार X में साय ने लिखा, राज्यपाल रमेन डेका, आपकी शुभकामनाओं के लिए सहृदय आभार। राज्यपाल के रूप में आपके मार्गदर्शन में हमारी सरकार सेवा, समर्पण और सुशासन के रास्ते पर चलकर विकसित छत्तीसगढ़ का मार्ग प्रशस्त कर रही है। प्रदेशवासियों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली का संचार करने हेतु हम कृत संकल्पित हैं।