संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने “शाइन 2023” प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार

राजनांदगांव। संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कालोनी, रायपुर में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिटन द्वारा आयोजित शाइन कॉस्मो मेगा यूथ फेस्टिवल पर श्री हनुमान चालीसा डांस के अद्वितीय प्रदर्शन के लिए पहला पुरस्कार प्राप्त किया।

पवित्र श्री हनुमान चालीसा से प्रेरणा लेते हुए, हमारे छात्रों ने उसकी दिव्यता और महिमा को दर्शाते हुए एक मोहक नृत्य प्रस्तुत किया उनकी आवाज और नृत्य ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा, जिससे उन्हें इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त हुआ। इस नृत्य को हमारे विद्यालय की शिक्षिका सुश्री विद्या सिंह के नेतृत्व में बच्चों द्वारा मंचित किया

संस्था के प्रबंधकगण  ललित अग्रवाल (अध्यक्ष),  अतुल देशलहरा (सचिव) एवं प्राचार्य श्रीमती रेखा तिवारी ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिससे इस अनूठे प्रदर्शन की सफलता हुई। उन्होंने छात्रों के असाधारण प्रतिभा और समर्पण की प्रशंसा की, जिसने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने में योगदान किया।

उन्होने कहा की इस प्रतियोगिता के माध्यम से, हमारे स्कूल के छात्रों ने केवल पहचान ही नहीं प्राप्त की, बल्कि अपने स्कूल के समृद्ध परंपरागत मूल्यों और मूल भावनाओं को भी गर्व से ऊंचा किया। हम आगामी कार्यक्रमों में भी हमारे छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देने और उनके उत्कृष्टता की प्रोत्साहना देने के दृढ संकल्पित हैं।

error: Content is protected !!