China ने Russia के साथ करीबी रिश्तों के दिए संकेत, US को दो टूक शब्दों में कही ये बात

चीन के विदेश मंत्री किन गांग ने मंगलवार को रूस के साथ करीबी संबंधों का संकेत दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि चीन को नियंत्रित करने के अमेरिकी कोशिश कभी कामयाब नहीं हो पाएगी.

चीन की संसद के सत्र बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में किन ने कहा कि चीन अपने मूल हितों की रक्षा करेगा और आधिपत्य, गुट की राजनीति और एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध करेगा.

रूस के साथ दोस्ती पर कही ये बात
किन ने कहा कि चीन और रूस ‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं’  और उनके करीबी द्विपक्षीय संबंधों को ‘शीत युद्ध के नजरिये’ से देखना गलत है.

चीनी विदेश मंत्री ने रूस के साथ चीन के संबंधों को ‘कोई गठबंधन नहीं, कोई टकराव नहीं और किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ लक्षित नहीं’  के रूप में परिभाषित किया.

मुद्रा के सवाल पर कही ये बात
किन ने चीन-रूस व्यापार में अमेरिकी डॉलर और यूरो का इस्तेमाल नहीं करने के संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा कि चीन ऐसी मुद्रा का उपयोग करेगा, जो ‘सुरक्षित और विश्वसनीय’’ हो. उन्होंने कहा, ‘‘मुद्रा को एकतरफा प्रतिबंधों के लिए तुरुप के इक्के के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.’

किन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि यूक्रेन संकट यूरोपीय सुरक्षा शासन प्रणाली में खामियों का नतीजा है.

error: Content is protected !!