चीन ने कराई दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबो हाफ मैराथन, 21KM तक इंसानों के साथ दौड़ते दिखे रोबोट

World 1st Human-Robot Half Marathon In China: चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में हुआ दुनिया का पहला इंसान-रोबोट हाफ मैराथन स्पर्धा का आयोजन हुआ। चीन की राजधानी बीजिंग में विगत शनिवार (19 अप्रैल) को इंसानों और 21 रोबोट्स के बीच अनोखी हाफ मैराथन दौड़ हुई। यह पहली बार था जब मशीनों ने 21 किलोमीटर (13 मील) की दूरी तक इंसानों के साथ दौड़ लगाई। ये इवेंट बीजिंग के दक्षिण-पूर्वी यिझुआंग जिले में हुआ, जहां चीन की कई बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों का ऑफिस है।

हालांकि दुनिया के पहले इंसान-रोबोट हाफ मैराथन में रोबोट को इंसानों से हार का सामना करना पड़ा। बीजिंग इनोवेशन सेंटर ऑफ ह्यूमन रोबोटिक्स के रोबोट ‘तियांगोंग अल्ट्रा’ ने मशीनों में सबसे पहले 2 घंटे 40 मिनट में इस रेस को पूरा किया, जबकि इंसानी विजेता ने रेस पूरी करने के लिए 1 घंटे 2 मिनट का टाइम लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!