चिट फंड कंपनी ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर महिला से ठगे लाखों रूपये

मोहाली. एक चिट फंड कंपनी ने एक महिला को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर 24.37 लाख रुपए ठग लिए. कंपनी ने महिला को यूट्यूब चैनल पर लाइक व सब्सक्राइब का टास्क देकर पार्ट टाइम जॉब से अच्छे मुनाफे का लालच दिया था. मंदीप कौर ने साइबर सेल को बताया कि उसे 23 सितंबर को एक अंजान नंबर से मैसेज आया.

मैसेज करने वाली युवती ने खुद का नाम आयुषी बताया. कहा कि वह ट्रेनिंग व्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से रिक्रूटमेंट कोऑर्डिनेटर बोल रही है. कहा कि यूट्यूब चैनल पर लइकव सब्सक्राइब करने और उनकी कंपनी में मेंबर बनने पर उसे और भी अच्छा मुनाफा होगा.

मंदीप ने बताया उसे मेंबर बनाने के बाद तीन से चार फ्री टास्क दिए, टास्क पूरा होने पर प्रति टास्क उसके खाते में 150 रुपए ट्रांसफर भी होते रहे. बाद में उसने कंपनी के कहने पर दो हजार रुपए निवेश किए. टास्क पूरा होने पर उसके खाते में 2,800 रुपए आ गए. इसके बाद उसने 40 हजार रुपए उसमें निवेश किए. इसके बाद कहा गया कि रकम तभी मिलेगी जब अगला टास्क पूरा करोगे. कंपनी के झांसे में आकर उसने 40 हजार, 90 हजार, 2 लाख, 3 लाख, 5 लाख, 4 लाख, 4 लाख और 5.7 लाख रुपए की रकम का निवेश करवाया. इस तरह उससे 24.37 लाख रुपए ठग लिए, अब साइबर पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही हैं.

error: Content is protected !!