डोंगरगढ़ में कलवारी पहाड़ी पर मूर्ति तोड़े जाने की ईसाई समुदाय ने की निंदा

 

सीएम एवं होम मिनिस्टर से भी मिलेगा डेलिगेशन

डोंगरगढ़।  कलवारी पहाड़ पर माता मरियम की प्रतिमा फिर खंडित कर दिए जाने का समाचार है। ईसाई समुदाय ने राजधानी में बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की। बैठक में ईसाई समुदाय ने रोष जताते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 2 जुलाई को भी अज्ञात लोगों ने सद्भाव बिगाड़ने की साजिश के तह माता मरियम की प्रतिमा तोड़ डाली थी। पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि मसीही समुदाय ने रोष जताते हुए राजधानी समेत कई शहरों में मौन जुलूस निकाले थे। राज्यपाल, सीएम व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए थे। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। छत्तीसगढ़ डायसीस ने भी घटना की निंदा की। अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह चढ्ढा ने बताया कि डोंगरगढ़ मे ईसाई समुदाय के धार्मिक स्थल कलवारी पहाड़ पर प्रभु यीशु के दुख भोग क्रुसमरण के पवित्र 14 स्थान को निर्मित कर विनती प्रार्थना विगत 50 वर्षों से की जा रही है। बताया गया कि, कलवारी पहाड़ क्रुसमार्ग के आठवां स्थल पर लगी माता मरियम की मूर्ति को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने 4-5 सिस्तबर को खंडित किया गया है। आज की बैठक में संत जोसफ महा गिरजाघर रायपुर के सचिव निकोलस सिंह ,अनिल कुमार, विल्सन हिचकेल, दिलबाग सिंह, विपिन लॉरेंस, रवि बघेल सेलवेस्टर, एक्का बसंत तिर्की आंनद टोप्पो, कमल टांडी पीटर, सायमन जो फर्नाडिस, जॉन पॉल विजय, रविकान्त रुण्डा, प्रणव टोप्पो, मनीष टोप्पो, येशु पॉल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ऐनी पीटर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मेरी फ्रांसिस, हेलन हिचकेल सुनीता जांन मरियम बी आदि ने माता मरियम की प्रतिमा खंडिंत किए जाने की कड़ी निन्दा की। 

error: Content is protected !!