CICSE बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

ICSE ISC Result 2023 DECLARED: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) का रिजल्ट (CISCE ICSE ISC Result 2023) जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे CICSE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर अपना रिजल्ट (ICSE ISC Result 2023) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट (CISCE ICSE ISC Result) यूआईडी और इंडेक्स नंबर का उपयोग करके देख सकते हैं.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://cisceresults.trafficmanager.net/ पर क्लिक करके भी CISCE ICSE ISC Result 2023 देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट (ICSE ISC Result 2023) चेक कर सकते हैं. 2.5 लाख से अधिक छात्र CISCE ICSE, ISC 2023 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. 13 फरवरी से CISCE ISC 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई थी और 31 मार्च को संपन्न हुई. ICSE या कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से 29 मार्च, 2023 तक आयोजित की गईं.

ICSE ISC Result 2023 ऐसे करें चेक
CISCE की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर जाएं.
दिखाई देने वाले होमपेज पर, करियर टैब पर क्लिक करें.
अब, ICSE ISC Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
अपना यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें.
CISCE ICSE ISC Result 2023 एक्सेस करें और मार्कशीट डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

ICSE, ISC Result 2023 SMS से करें चेक
ICSE Result 2023 के लिए छात्रों को ICSEUnique ID टाइप करना होगा और इसे 09248082883 पर भेजना होगा. वहीं ISC Result 2023 के लिए छात्रों को ISCUnique ID टाइप करना होगा और इसे 09248082883 पर भेजना होगा.

error: Content is protected !!