पैंगोलिन के खाल की तस्करी, CISF का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

रायपुर- शॉर्ट कट में अमीर बनने की चाहत अच्छे से अच्छे लोगों को जुर्म की दुनिया में उतार देती है. ऐसे ही सोच रखने वाले सीआईएसएफ के एसआई को रायपुर वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन के शल्क की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. रायपुर वन विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश का एक व्यक्ति जीवों की खाल या शल्क की तस्करी करने बड़ी मात्रा में शल्क लेकर राजधानी रायपुर आया हुआ है. वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य प्रदेश क्षेत्र जबलपुर की टीम ने रायपुर के जय स्तंभ चौक के पास साढ़े तीन किलो पैंगोलिन की शल्क के साथ सीआईएसएफ के एसआई को गिरफ्तार किया है. आरोपी जितेन्द्र पोचे रायपुर एयरपोर्ट में पदस्थ है. वह शल्क को रायपुर में खपाने की फिराक में घुम रहा था.

रायपुर वनमंडल अधिकारी विश्वेस कुमार ने मुखबीर की सूचना के बाद अपराध नियंत्रण ब्यूरो वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट इंडिया कंजर्वेशन कोर सोसाइटी और वन विभाग छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम का फौरन गठन किया. उसके बाद टीम को रेड के लिए भेजा गया. तभी जय स्तंभ चौक पर एक संदिग्ध व्यक्ति को नीले रंग के बैक के साथ देखा गया. टीम ने उस व्यक्ति से पुछताछ की. टीम को बैग में साढ़े तीन किलो पैंगोलिन का शल्क रखा हुआ मिला.

error: Content is protected !!