सिटी इन होटल की 4 मंजिला इमारत पीछे की तरफ झुकी,छात्रों में मची भगदड़

 

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर जिले के एनएच-33 पारडीह स्थित सिटी इन होटल के कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 4 मंजिला बिल्डिंग 3 फीट पीछे की तरफ झुक गई। इस दौरान वहां 30 कमरों में ठहरे 250 छात्रों में अफरा-तफरा मच गई। बिल्डिंग गिरने के डर से आसपास रहने वाले लोग भयभीत हो गए। वहीं, घटना की जानकारी पाकर सिटी इन होटल के मालिक विनोद सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने यह बिल्डिंग कौशल केंद्र को किराए पर दी हुई है। बिल्डिंग गिरने के डर से सभी लोग हैं भयभीत दरअसल, बीती रात 9 बजे सिटी इन होटल के कैंपस में 4 मंजिला इमारत 3 फीट पीछे की तरफ झुक गई। इस दौरान वहां 30 कमरों में लगभग 250 छात्र मौजूद थे। बिल्डिंग के झुक जाने से सभी अपने-अपने हाथों में कंबल तकिया व अन्य सामान लेकर बिल्डिंग से बाहर भागने लगे। आलम यह था कि रुक-रुक के आधे-आधे घंटे बाद बिल्डिंग के पिलर और दीवार क्रेक हो रही थी और प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा था। यह सब देखकर आसपास के एरिया में रहने वाले लोग काफी भयभीत हो गए। वहीं, बिल्डिंग के पीछे की ओर झुकने से बिल्डिंग के चारों ओर दरारें आ गई हैं। आशंका है कि बिल्डिंग किसी भी वक्त ध्वस्त हो सकती है।

error: Content is protected !!