सिटी कोतवाली को मिली बड़ी सफलता, गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब जुआ गांजा जैसे असामाजिक मादक पदार्थों पर पुलिस द्वारा धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में सीटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुर्ग की ओर से एक लग्जरी बस आ रही है जो नागपुर की ओर जाने वाली है उक्त बस में एक व्यक्ति काले रंग के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर पुराना बस स्टैण्ड चैक रॅायल बस बुकिंग आफिस के सामने पहुॅचे जहाॅ पर लग्जरी बस आकर रूकी बस को चेक करने पर एक व्यक्ति काले रंग का बैग रखा जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता अनिकेत वर्मा पिता विकास कुमार वर्मा उम्र 25 साल साकिन डी-5 तानसेन नगर हजीरा वार्ड न0 13 थाना केलागेट ग्वालियर (मध्यप्रदेश) बताया उसके हाथ में रखे बैग को चेकिंग करने पर बैग के अंदर पीले रंग की दो नग पालिथीन पैकेट में जो सेलोटेप लगा था जिसमें 10 किलो 184 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 80,000 रूपये मिला आरोपी के पास मादक पदार्थ गांजा रखने ले जाने के संबंध में कोई वैध कागजात नही रखना पाये जाने से मौके पर जप्त किया गया। साथ ही आरोपी का 01 नग सेमसंग कपंनी का एन्ड्राइड मोबाईल कीमती 10,000 रूपये भी जप्त किया गया।
आरोपी का कृृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबूत पाये जाने से अप0 क्र0 729/23 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगाॅव में दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि शत्रुहन टण्डन, प्र0आर0 संदीप चैहान, आर0 महेन्द्र पाल जोशी, मिर्जा असलम बैग, ऋषिदास मानिकपुरी एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!