शहर भ्रमण के साथ होगा शिव शक्तिमिलन, हरिहर मिलन, महाउत्सव की रहेगी धूम
राजनांदगांव। भगवान भोलेनाथ जी के महाशिवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर महाकाल सेना द्वारा शहर में उज्जैन की तरह भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर महाकाल जी की नगर भ्रमण एवं पगड़ी यात्रा निकाली जा रही है। बाजे-गाजे की धूम व आकर्षक पंथी नृत्य आदिवासी नृत्य राउत नाचा के थिरकते कदमों के बीच शहर में निकाली जा रही उक्त भव्य महाकाल पगड़ी यात्रा में भगवान महाकाल चन्द्रमौलेश्वर की सवारी आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा।
महाकाल सेना द्वारा आयोजित उक्त भव्य कार्यक्रम के सम्बंध में बताया गया कि महाशिवरात्रि पर्व के पूनीत अवसर पर मंगलवार 1 मार्च की दोपहर 3 बजे नंदई कुआ चौक से भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर महाकाल जी की नगर भ्रमण एवं पगड़ी यात्रा प्रारंभ होकर गंज चौक होते हुए समूचे नगर का भ्रमण करेगी। इस दौरान प्राचीन सिद्ध पीठ काली माई मंदिर (भरकापारा) में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर महाकाल पगड़ी यात्रा का शिव शक्ति मिलन होगा तत्पश्चात रामाधीन मार्ग सुरजन गली होते हुए पगड़ी यात्रा के रामाधीन मार्ग से तिरंगा चौक से भारत माता चौक पहुंचाने पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का हरिहर मिलन कार्यक्रम आयोजित है इस दौरान शंख ध्वनि करताल व पंडितों के मुंह से उच्चारण होने वाले वेद मंत्रों की गूंज के साथ भगवान महाकाल व शिव शक्ति सहित हरिहर नाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। इससे समूचा दृश्य अवर्णनीय बन उठेगा व शिव भक्ति की भावना जन-जन में हिलोरे मार उठेगी। जय-जय महाकाल का उद्घोष वातावरण में गुंजायमान हो उठेगा।
भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर महाकाल पंगड़ी यात्रा के आयोजक पवन डागा एवं संरक्षक नीलु शर्मा द्वारा बताया गया कि भगवान शिव के गणों के रूप में नाचते गाते चल रहे भूत-पिशाच गण भी आकर्षण के केन्द्र बने रहेंगे। शहर भ्रमण के दौरान भगवान श्री चन्द्र मौलेश्वर महाकाल पंगड़ी यात्रा का समाज सेवी संस्था एवं संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत सत्कार व पूजा-आरती की जाएगी। भक्तजनों में स्वल्पाहार आदि वितरित किया जाएगा।
महाकाल सेना के मानव देशमुख, दीपक भारती, राकेश यादव व प्रहलाद सिन्हा ने जानकारी दी कि भगवान श्री चन्द्र मौलेश्वर महाकाल की भव्य पगड़ी यात्रा नंदई कुंआ चौक से भगवान भोलेनाथ की आकर्षक शिवलिंग वाली झांकी के साथ प्रारंभ होकर पुराना गंज चौक होते हुए लोहार पारा, काली माई मंदिर रोड, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग,तिरंगा चौक से भारत माता चौक होते हुए आजाद चौक सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक आदि से होकर गांधी चौक पहुंचेगी जहां पर जगन्नाथ मंदिर के समक्ष पूजा-अर्चना पश्चात राजेश्वर श्री महाकाल मंदिर सिंघोला के लिए प्रस्थान करेंगी। भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर महाकाल की भव्य पगड़ी यात्रा व नगर भ्रमण उत्सव में सभी महाकाल शिव के भक्तों व सनातन धर्म प्रेमियों अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील राजेश्वर श्री महाकाल मंदिर सिंघोला व महाकाल सेना द्वारा की गई है।
महाकाल सेना द्वारा आयोजित उक्त भव्य कार्यक्रम के सम्बंध में बताया गया कि महाशिवरात्रि पर्व के पूनीत अवसर पर मंगलवार 1 मार्च की दोपहर 3 बजे नंदई कुआ चौक से भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर महाकाल जी की नगर भ्रमण एवं पगड़ी यात्रा प्रारंभ होकर गंज चौक होते हुए समूचे नगर का भ्रमण करेगी। इस दौरान प्राचीन सिद्ध पीठ काली माई मंदिर (भरकापारा) में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर महाकाल पगड़ी यात्रा का शिव शक्ति मिलन होगा तत्पश्चात रामाधीन मार्ग सुरजन गली होते हुए पगड़ी यात्रा के रामाधीन मार्ग से तिरंगा चौक से भारत माता चौक पहुंचाने पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का हरिहर मिलन कार्यक्रम आयोजित है इस दौरान शंख ध्वनि करताल व पंडितों के मुंह से उच्चारण होने वाले वेद मंत्रों की गूंज के साथ भगवान महाकाल व शिव शक्ति सहित हरिहर नाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। इससे समूचा दृश्य अवर्णनीय बन उठेगा व शिव भक्ति की भावना जन-जन में हिलोरे मार उठेगी। जय-जय महाकाल का उद्घोष वातावरण में गुंजायमान हो उठेगा।
भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर महाकाल पंगड़ी यात्रा के आयोजक पवन डागा एवं संरक्षक नीलु शर्मा द्वारा बताया गया कि भगवान शिव के गणों के रूप में नाचते गाते चल रहे भूत-पिशाच गण भी आकर्षण के केन्द्र बने रहेंगे। शहर भ्रमण के दौरान भगवान श्री चन्द्र मौलेश्वर महाकाल पंगड़ी यात्रा का समाज सेवी संस्था एवं संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत सत्कार व पूजा-आरती की जाएगी। भक्तजनों में स्वल्पाहार आदि वितरित किया जाएगा।
महाकाल सेना के मानव देशमुख, दीपक भारती, राकेश यादव व प्रहलाद सिन्हा ने जानकारी दी कि भगवान श्री चन्द्र मौलेश्वर महाकाल की भव्य पगड़ी यात्रा नंदई कुंआ चौक से भगवान भोलेनाथ की आकर्षक शिवलिंग वाली झांकी के साथ प्रारंभ होकर पुराना गंज चौक होते हुए लोहार पारा, काली माई मंदिर रोड, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग,तिरंगा चौक से भारत माता चौक होते हुए आजाद चौक सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक आदि से होकर गांधी चौक पहुंचेगी जहां पर जगन्नाथ मंदिर के समक्ष पूजा-अर्चना पश्चात राजेश्वर श्री महाकाल मंदिर सिंघोला के लिए प्रस्थान करेंगी। भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर महाकाल की भव्य पगड़ी यात्रा व नगर भ्रमण उत्सव में सभी महाकाल शिव के भक्तों व सनातन धर्म प्रेमियों अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील राजेश्वर श्री महाकाल मंदिर सिंघोला व महाकाल सेना द्वारा की गई है।