दैनिक पहुना (दैनिक पहुना)। २,३ व ४ सितम्बर तीन दिवसीय २०वीं सब जुनियर बालक-बालिका भारोत्तोलन (वेटलिप्टिंग) प्रतियोगिता बालोद टाऊन हॉल में सम्पन्न हुई । इस स्पर्धा के संबंध में जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक एवं जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि जय भवानी व्यायाम शाला के खिलाड़ी एवं नगर के बालक-बालिका सब जूनियर वेटलिप्टिंग खिलाड़ी ४ स्वर्ण १ कास्य पदक जीत कर अपना दबदबा बनाये रखा साथ ही सब जूनियर बालिका खिलाड़ी कु. एकता बंजारे ७१ कि.ग्रा. वर्ग समूह में ६४ कि.ग्रा. स्नैच व ८४ कि.ग्रा. क्लीन जर्क कुल वजन १४८ कि.ग्रा. वजन उठाकर नया रिकार्ड बनायी वरन् पूरे ऑल ग्रुप में सबसे ज्यादा वजन उठाकर बेस्ट लिफटर ऑफ सब जूनियर छत्तीसगढ़ राज्य का खिताब भी अपने नाम की । श्री आजमानी ने बताया कि सब जूनियर के खिलाड़ी एकता बंजारे ७१ कि.ग्रा. एवं भूमि सिंह ७६ कि.ग्रा. वर्ग समूह में प्रथम, ४९ कि.ग्रा. वर्ग में मानसी यादव द्वितीय ४० कि.ग्रा. वर्ग में आकृति राजपूत, ५५ कि.ग्रा. वर्ग में मुस्कान साहू चतुर्थ स्थान प्राप्त किये । बालक वर्ग समूह में ४९ कि.ग्रा. वर्ग समुह मे मौलेश यादव, ८१ कि.ग्रा. समुह में रितेश यादव प्रथम स्थान ६३ कि.ग्रा. में रेहान खान, ८९ कि.ग्रा. में डोमेश देवांगन चतुर्थ पर रहें ।
इस तीन दिवसीय सब जूनियर भारोत्तोलन स्पर्धा में विभिन्न जिलों से १५० बालक-बालिका खिलाड़ी व ३० खेल अधिकारी कोच मैनेजर ने भाग लिया । जिसमें राजनांदगांव, बिलासपुर, गारियाबंद, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बेमेतरा, कोरबा, धमतरी, बालोद, आदि जिलों के टीम शामिल हुए ये सभी खिलाड़ी जय भवानी व्यायाम शाला के वेट लिप्टिंग एन.आई.एस कोच के मार्गदर्शन में अभ्यासरत है । इस टीम के कोच अजय लोहार व मैनेजर अशोक श्रीवास थे ।
उक्त वेटलिप्टिंग खिलाड़ीयों के सफलता पर जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक व जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी, संघ के संरक्षक अजय श्रीवास्तव, सचिव अशोक श्रीवास, कोषाध्यक्ष बसंत मैगी, उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, मनोज यादव, आकाश सोनी, चोवाराम सोनकर, सहसचिव नाहिद अख्तर, तामेश्वर बंजारे, नारायण लोहार, रितेश घरड़े, जय भवानी व्यायाम शाला के सचिव शेख वसीन, सहसचिव नीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष विवेक रंजन सोनी, प्रशिक्षक एन.आई.एस. कोच अजय लोहार, संघ व व्यायाम शाला के वरिष्ठ सदस्य- दाऊद खांन, जग्गु ठाकुर, गणेश साहू, नोमेन्द्र यादव, रामा यादव, अजय कुलदीप, नितीन शर्मा, गौकरण सोनकर, रवि गुप्ता, प्रेम प्रकाश सिन्हा, सचिन महोबिया, श्रीमती सरला साहू, कु. कोमल गुप्ता, सोनाली यदु, आदि सदस्यों ने बधाई दी है । यह जानकारी जिला वेटलिप्टिंग संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी ।