शहर की सांईका ने हाकी में लहराया परचम,संस्कारधानी को किया गौरवान्वित

– हाकी के नेशनल चेम्पियनशिप में प्राप्त की  पहला स्थान व मेन आफ द मैच की ट्राफी

– इंटरनेशनल शूटर  शिवम ठाकुर जी के करकमलों से हुई सम्मानित

– सांईका शहर के विभिन्न मंचों पर हो चुकी है सम्मानित

राजनांदगांव ।  शहर की बेटी सुश्री सांईका साहू‌ ने दिल्ली में आयोजित हाकी के नेशनल चेम्पियनशिप में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पहला स्थान प्राप्त कर हाकी‌ के क्षेत्र में संस्कारधानी नगरी का परचम लहराया है।
बता दें कि हाकी की नर्सरी कही जाने वाली संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में हाकी के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं । लेकिन कुछ दिनों से यह क्षेत्र गुमनामी के अंधेरे में गोता लगा रहा था। उस अंधेरे में सुश्री सांईका साहू  एक‌ प्रकाश स्तंभ के रूप में उभरी हैं,
 हाकी के अलावा फ्लोर बाल, थ्रो बाल, बास्केट बाल ,दौड़, रिलेरेस, खो-खो, शार्ट पुट गेम, आदि में बेहतर दखल रखने वाली सुश्री सांईका को दिल्ली के उक्त चैम्पियन शिप में देश के सुप्रसिद्ध गन शूटर शिवम् ठाकुर द्वारा पहला इनाम व चेम्पियनशिप की ट्राफी देकर सम्मान किया गया ।शहर के कला- संस्कृति व पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले अंकालू साहू व श्रीमती किरण साहू की सुपुत्री सुश्री सांईका ने 16 वें नेशनल फ्लोर बाल में ग्वालियर यूनिवर्सिटी में केप्टन आप टीम से सम्मानित हो चुकी है।
वहीं नागपुर में आयोजित फ्लोर बाल में हरियाणा की टीम से खेलते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया था।इसी तरह देहरादून में आयोजित 14 वें नेशनल फ्लोर बाल में वाइस केप्टन आप टीम चुनी गई सांईका शहर में आयोजित फर्स्ट हाकी इंडिया जूनियर वूमन वेस्ट गेम में चेम्पियनशिप खेल चुकी है। बता दें कि सुश्री सांईका राजनांदगांव में फ्लोर बाल का केप्टन रह चुकी है। यही नहीं जशपुर में सन 2019 में आयोजित प्रादेशिक स्कूल गेम हाकी में प्रथम स्थान,व बिलासपुर में आयोजित सन 20 – 22  में वह स्टेट लेवल स्कूल गेम में थर्ड स्थान प्राप्त की थी। सुश्री साइका  खेल के क्षेत्र में स्व0 उदय मुदलियार सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हैं।
इसके अलावा दर्जनों स्कूली खेलों में अपने ‌खेल‌ के सर्वश्रेष्ठ एवं बेहतर प्रदर्शन ‌कर चेम्पियनशिप आफ स्कूल का सम्मान ‌प्राप्त करने वाली सांईका अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित छत्तीसगढ़ हाकी संघ के सम्मानित अध्यक्ष  फिरोज अंसारी सर ,ग्वालियर खेलो इंडिया एकेडमी से सम्मानित रोहित शर्मा  , स्पोर्ट्स अर्थाटी  आफ इंडिया (सांई) राजनांदगांव के आदरणीय व सम्मानित  के राजेश्वर राव  , सांई हाकी कोच के राजनांदगांव के  सम्मानित  अमित  माथुर , हाकी कोच सम्मानित अनुराज श्रीवास्तव  सम्मानित  किशोर धीवर  , खेलो इंडिया राजनांदगांव कोच सम्मानित शकील अहमद , वाइडनर स्कूल के‌  कोच सम्मानित विनित , सम्मानित  किशोर मेहरा  व डेनियल  को देती है। उक्ता जानकारी हाकी खिलाड़ी तमन्ना खटक ने दी है।

error: Content is protected !!